iQOO Neo 7 Pro: क्यों सबसे अलग है ये गेमिंग स्मार्टफोन?
ABP Live | 09 Jul 2023 10:52 PM (IST)
iQOO ने नया गेमिंग स्मार्टफोन iQOO Neo 7 Pro लॉन्च किया है. इस फोन में कंपनी ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर और एक डेडीकेटिड गेमिंग चिप भी दी है. iQOO के इस नए फोन के जानिए iQOO India CEO Nipun Marya से.