Cryptocurrency: भारत में क्रिप्टो रेगुलेशन कब आएगा?
ABP Live | 22 Jun 2023 01:17 PM (IST)
अमेरिका की मार्केट रेगुलेटर SEC ने वहां के क्रिप्टो इकोसिस्टम पर बड़ा अटैक किया है. अमेरिका के दो बड़े एक्सचेंज बाइनेंस (Binance) और कॉइनबेस (Coinbase) के खिलाफ SEC ने केस फाइल किए हैं. इस कार्रवाई के बाद क्रिप्टो निवेशकों के मन में डर बैठ गया है, जिसका असर क्रिप्टो बाजार पर भी साफ दिख रहा है. इस वीडियो में Crypto Exchange CoinSwitch के CEO & Co-Founder Ashish Singhal से जानिए भारत में Crypto मॉर्केट पर इसका क्या असर पड़ेगा।