क्या बंद होने वाला है WazirX?
ABP Live | 31 May 2022 08:09 PM (IST)
पिछले कुछ वक्त से क्रिप्टो मार्केट गिरी हुई है. भारत में क्रिप्टो टैक्स की वजह से भी क्रिप्टो इंडस्ट्री नुकसान झेल रही है. इस वीडियो में WazirX के VP राजगोपाल मेनन बता रहें है की भारत में क्रिप्टो का फ्यूचर कैसा होगा और क्या क्रिप्टो एक्सचेंज भारत छोड़कर जा सकते हैं?