Punjab Election 2022: Channi या Sidhu, CM Candidate के लिए Sonu Sood की पहली पंसद कौन ?
ABP News Bureau | 28 Jan 2022 09:22 PM (IST)
पंजाब विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है. इस बीच एक्टर सोनू सूद ने कांग्रेस के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर बड़ा बयान दिया है. सोनू सूद का मानना है कि पार्टी को मुख्यमंत्री चेहरे का एलान कर देना चाहिए. इससे लोगों को स्पष्टता मिलेगी और कांग्रेस को बढ़त मिलेगी. उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू और सीएम चरणजीत सिंह 'चन्नी' की जमकर तारीफ की. एक्टर ने कहा कि सिद्धू कमाल के व्यक्ति हैं, जबकि चन्नी का काम भी काबिले तारीफ है. पार्टी को चन्नी को फिर से मौका देना चाहिए. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी हाईकमान इस मामले में सही फैसला लेगा. देखिए जैनेंद्र के साथ सोनू सूद की ये खास बातचीत