Pro Kabaddi #UncutExclusive : #CoachFisaddi के Fitness Challenge में Surender Gill Pass या Fail?
ABP Live | 01 Mar 2022 01:16 PM (IST)
Surender Gill UP Yoddha कबड्डी टीम में बतौर रेडर खेलते हैं. ये UP Yoddha टीम के एक वरिष्ठ खिलाड़ी हैं. कबड्डी के खिलाड़ियों को फ़ुर्ती के साथ-साथ शरीर में पहलवान या मार्शल आर्टिस्ट की तरह मज़बूती भी रखनी पड़ती है. ऐसे में कबड्डी में दांव सीखना और फ़िटनेस ट्रेनिंग, दोनों बहुत ज़रूरी होती हैं. क्या हुआ जब खिलाड़ियों की फ़िटनेस को किया गया चैलेंज? अनकट (Uncut) के अभिषेक मनचंदा (Abhishek Manchanda) उर्फ़ कोच फ़िसड्डी (#CoachFisaddi) पहुंचे प्रो कबड्डी लीग की टीम UP Yoddha के खिलाड़ियों से मिलने और लगाई वहाँ सबकी क्लास, सुरेंदर की भी! देखिये ये #UncutExclusive वीडियो - हम में है दम!