Pro Kabaddi #UncutExclusive : इस पुश्तैनी खिलाड़ी कि रगों में ख़ून नहीं कबड्डी दौड़ती है
ABP Live | 21 Feb 2022 06:01 PM (IST)
Nitesh Kumar UP Yoddha कबड्डी टीम में बतौर डिफ़ेंडर (राइट कॉर्नर) खेलते हैं. ये UP Yoddha टीम के कप्तान भी हैं. नितेश प्रो कबड्डी के उभरते हुए सितारे हैं और इन्होंने अपनी छवि एक ऐसे खिलाड़ी की बना ली है जिस के हाथ अगर कोई एक बार आ गया तो वो एड़ी-चोटी का ज़ोर लगा कर भी छूट नहीं सकता. इतनी कम उम्र में कैसे बने नितेश अपनी टीम के कप्तान? क्यों है नितेश के ख़ून में कबड्डी के दांव? इंस्टाग्राम के शौक़ीन कैसे बने नितेश? कितनी मुश्किल होती हैं कबड्डी की ट्रेनिंग? अनकट के अभिषेक मनचंदा (Abhishek Manchanda) उर्फ़ "कोच फ़िसड्डी" ( #CoachFisaddi ) पहुंचे प्रो कबड्डी लीग की टीम UP Yoddha के खिलाड़ियों से मिलने और लगाई वहाँ सबकी क्लास, नितेश की भी! देखिये ये #UncutExclusive video.