Pro Kabaddi #UncutExclusive : इस कप्तान की मुस्कान पर मत जाना, जकड़ के पटक देते हैं
ABP Live | 23 Feb 2022 08:51 PM (IST)
Nitesh Kumar UP Yoddha कबड्डी टीम में बतौर डिफ़ेंडर (राइट कॉर्नर) खेलते हैं. ये UP Yoddha टीम के कप्तान भी हैं. नितेश प्रो कबड्डी के उभरते हुए सितारे हैं और इन्होंने अपनी छवि एक ऐसे खिलाड़ी की बना ली है जिस के हाथ अगर कोई एक बार आ गया तो वो एड़ी-चोटी का ज़ोर लगा कर भी छूट नहीं सकता. क्या है नितेश का वो ख़ास दांव जिसके ज़रिये वो अपनी टीम के लिए अधिकतम अंक अर्जित करते हैं? अनकट (Uncut) के अभिषेक मनचंदा (Abhishek Manchanda) उर्फ़ कोच फ़िसड्डी (#CoachFisaddi) पहुंचे प्रो कबड्डी लीग की टीम UP Yoddha के खिलाड़ियों से मिलने और लगाई वहाँ सबकी क्लास, नितेश की भी! देखिये ये #UncutExclusive वीडियो - हैं तैयार हम !