'Arya' से लेकर 'Pushpa' तक Allu Arjun साबित हुए 'कंप्लीट पैकेज'!
ABP Live | 08 Apr 2022 08:10 PM (IST)
लगता है अल्लू अर्जुन के पास है अच्छा लुक, आकर्षण, एक अभिनेता के रूप में प्रतिभा और एक डान्सिंग और फैशन आइकन बन चुके हैं अल्लू अर्जुन. वर्षों से अल्लू अर्जुन के प्रदर्शन ने स्थापित किया है कि ऐसा कोई चरित्र नहीं है जिसे वो नहीं ले सकते. हर संवाद उनकी सिग्नेचर स्टाइल हो सकता है, देखिए ये स्पेशल वीडियो.