गांधी के कौन से ऐसे 2 गुण है जो भारत के आंदोलन के लिए ज़रूरी?
ABP News Bureau | 02 Oct 2021 04:43 PM (IST)
सत्याग्रह और दांडी मार्च के बाद शुर हुई एक लंबी लड़ाई। 241 मील का लंबा मार्च जो ब्रिटिश सरकार के नमक पर टैक्स के खिलाफ ने भारत के आंदोलन को एक नई दिशा दी. लेकिन ये उनका सबसे पहला आंदोलन नहीं था. उनका सबसे पहला प्रोटेस्ट था 1906 में. इसके आलावा भारत में कई आंदोलन हुए हैं. आज अगर गांधी होते तो क्या आंदोलन ऐसे ही होते?