तालिबान से बचने के लिए किसी ने प्लेन के आगे लगाई दौड़ तो कोई एयरक्राफ्ट से कूदा | Uncut
ABP News Bureau | 16 Aug 2021 06:51 PM (IST)
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद काबुल एयरपोर्ट पर भारी अफरातफरी का माहौल है. वहां की स्थिति की अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लोग प्लेन पर लटककर चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर दिख रहे वीडियोज में ये दावा किया जा रहा है कि उड़ती प्लेन के विंग्स (डैने) पर बैठे कुछ लोगों की गिरने से मौत हुई है. दरसअल, तालिबान के कब्जे से खौफजदा लोग वहां से भाग रहे हैं. काबुल एयरपोर्ट पर भारी भीड़ है. लोग प्लेन पर लटकने को मजबूर हैं. इसी क्रम में कुछ लोग एयरक्राफ्ट की विंग्स पर बैठ गए. प्लेन के उड़ान भरने के चंद सेकेंड के बाद ही कुछ लोग जो विंग्स पर लटके हुए थे वे गिर गए और उनकी मौत हो गई.