लॉकडाउन में बर्बाद हुए गरीब Street Food वालों की यह YouTuber ऐसे कर रहा है मदद | Uncut
ABP News Bureau | 19 Aug 2021 08:13 PM (IST)
फूड ब्लॉगर निखिल चावला आजकल देश भर के Street Food vendors की अपने वीडियो से मदद कर रहे हैं. अपने YouTube चैनल पर निखिल छोटे ढ़ाबों और जरूरतमंद खाने का ठेला लगाने वालों के वीडियो बनाते हैं और अपने सोशल मीडिया फॉलोवर्स को उन सभी जगह जाकर खाना खाने और उससे उन लोगों की आमदनी बढ़ाने की बात करते हैं. बाबा का ढाबा विवाद, सोशल मीडिया, फूड व्लॉग - इन सभी बातों पर निखिल से चयन रस्तोगी ने बात की. देखें यह वीडियो.