तो क्या ईद पर ही 'राधे' को रिलीज करेंगे सलमान खान, महेश बाबू ने किया 'मेजर' का टीजर शेयर | Uncut
ABP News Bureau | 13 Apr 2021 10:18 PM (IST)
सलमान खान की ‘राधे योर मोस्ट वांटेड भाई’ पिछले साल ईद के मौके पर रीलिज होने वाली थी लेकिन कोरोना की वजह से फिल्म की रिलीज टाल दी गई. इस साल फिल्म को ईद के मैके पर रिजीज करना था लेकिन कोरोना की वजह से हालात मुश्किल लग रहे हैं. तो आखिर किस ईद को रिलीज होगी 'राधे'. इसके अलावा 26/11 मुंबई आतंकी हमलों में शहीद हुए एनएसजी कमांडो मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के लाइफ पर बेस्ड फिल्म ‘मेजर’ का हिंदी टीजर लॉन्च हो गया है. महेश बाबू ने जहां फिल्म का तेलुगू टीजर शेयर किया था तो वहीं हिंदी टीजर सलामन खान ने शेयर किया.