40 साल की उम्र में सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक से हुई मौत, बॉलीवुड में मातम | Uncut
ABP News Bureau | 02 Sep 2021 02:12 PM (IST)
टीवी की दुनिया के जाने माने अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की मौत हो गई है. सिद्धार्थ शुक्ला की उम्र 40 साल थी. जानकारी के मुताबिक सिद्धार्थ की मौत हार्ट अटैक से हुई है. कुछ खबरों की मानें तो कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला ने रात को सोने से पहले दवाई खाई थी, लेकिन दवाई कौन सी ली थी, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. दवाई लेने के बाद सिद्धार्थ सुबह सोकर नहीं उठ पाए. सिद्धार्थ की मौत की खबर ने उनके फैंस को हिलाकर रख दिया है. किसी को इस बात का यकीन नहीं हो रहा कि सिद्धार्थ अब हमारे बीच में नहीं हैं.