School Reopen: कोविड के बीच क्लासरूम या ऑनलाइन पढ़ाई, क्या है बच्चों की पसंद | Uncut
ABP News Bureau | 06 Sep 2021 05:48 PM (IST)
यूपी और दिल्ली के स्कूल खुल गए हैं और 9-12th के पास क्लासरूम और ऑनलाइन दोनों पढ़ने का विकल्प है. जहां कोरोना के पहले और दूसरे चरण में स्कूल-कॉलेज सभी बंद थे वहीं अब स्कूल खुलने के बाद छात्र काफी खुश हैं लेकिन हमने बच्चों से पूछा कि क्या वो ऑनलाइन क्लॉस की मस्ती और पढ़ाई को मिस कर रहे हैं और दोबारा स्कूल खुलने की उन्हें कितनी खुशी है, देखिए इस वीडियो में क्या कहा बच्चों ने.