Haryana के Kundli नगर के नलों में पीला और हरा पानी आने की क्या वजह है
ABP Live | 19 Sep 2022 08:39 PM (IST)
ये कहानी है कुण्डली की ज़मीन के अंदर बह रहे पीले पानी की। ऐसा पीला पानी, जिसे गांव-वाले मजबूरी में इस्तेमाल तो कर रहे हैं मगर सैंकड़ों लोग कुंडली में त्वचा की बीमारियों से जूझ रहे हैं। UNCUT पहुंचा कुण्डली और बात की वहां के लोगों से। साहिबा ख़ान बताएंगी कि आख़िर क्यों कुण्डली की ज़मीन में भर रहा है ज़हर।