क्यों दी जाती है बकरी ईद पर कुर्बानी?
ABP News Bureau | 20 Jul 2021 07:58 PM (IST)
बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है. हालांकि कोरोना है, तो थोड़ी रौनक कम है. फिर भी सोशल डिस्टेंसिंग और सुरक्षा के मानकों का खयाल रखते हुए लोग बकरीद या यूं कहें कि ईद-उल-अजहा का त्योहार मना रहे हैं. लेकिन आखिर ये त्योहार मनाया क्यों जाता है, आखिर इतिहास की वो कौन सी घटना है, जिसने वर्तमान पर भी इतना प्रभाव डाला है कि सदियों बाद भी परंपरा चली आ रही है और लोग ईद-उल-अजहा का त्योहार मना रहे हैं. आखिर क्यों ईद-उल-अजहा के दिन बकरे की कुर्बानी दी जाती है और क्यों इस त्योहार को बकरीद भी कहते हैं, जानने के लिए देखिए ये वीडियो.