Independence Day Special: आजादी का जश्न Border पर #BSF के संग मनाने पहुंची Team Panchayat और Uncut
ABP Live | 14 Aug 2022 09:26 PM (IST)
स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने वेब सीरीज पंचायत (Panchayat Season 2) की स्टार कास्ट और टीम अनकट (Uncut) पहुंची जम्मू के करीब पाकिस्तान सीमा पर मौजूद ओक्ट्रोए पोस्ट (OctroiPost) पर. देखिए ओक्ट्रोए पोस्ट पर पहुंचे सितारों और बीएसएफ के जवानों का अनोखा अंदाज. बीएसएफ और पंचायत के बीच हुए कबड्डी और वालीबॉल में किस टीम ने मारी बाजी. बीएसएफ के जवानों की जोशीली बीटिंग-रिट्रीट सेरेमनी देखकर कैसे उमड़ने लगा देश-प्रेम. देखिए अनकट की ये खास रिपोर्ट.