मोदी सरकार के रिकॉर्ड में तमिल नाडु पहुंची गंगा, सफाई पर भी खर्च हुए लाखों रूपये | Uncut
ABP News Bureau | 23 Jul 2021 09:54 PM (IST)
डीएमके के राज्यसभा सदस्य पी. विल्सन हैरान हैं कि गंगा तमिलनाडु में कहां बह रही, राज्य में खर्च किए गए सीएसआर फंड में स्वच्छ गंगा फंड का जिक्र है, विल्सन ने तमिलनाडु में खर्च किए गए सीएसआर फंड पर सवाल उठाया, उन परियोजनाओं पर भी सवाल उठाया, जहां इसे खर्च किया गया था.