खाने भी दो यारों | दिल्ली में इस जगह का मुर्ग टिक्का जरूर ट्राई करें | Uncut
ABP News Bureau | 10 Jul 2021 04:00 PM (IST)
खाने भी दो यारों के इस वीडियो में चयन रस्तोगी आपको नई दिल्ली के बीच में स्थित एक आकर्षक कैफे में ले जा रहे हैं। यदि आप अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए एक बढ़िया कैफे की तलाश कर रहे हैं, तो कनॉट प्लेस में आउट ऑफ द बॉक्स कोर्टयार्ड आपके सभी प्रश्नों का उत्तर है। अगर आप यहां पर आएं तो अंगीठी मुर्ग टिक्का और पिज्जा एले वर्दुरे का लुत्फ़ जरूर उठाएं। बेहतरीन भोजन अनुभव का आनंद लेने के लिए वीडियो देखें!