कश्मीरी पंडित Exodus को लेकर भावुक हो उठे!| Uncut
ABP Live | 20 Mar 2022 11:52 AM (IST)
कश्मीरी पंडितों के विस्थापन पर बनी The Kashmir Files ने दर्शकों को प्रभावित किया. सोशल मीडिया पर लोग फिल्म के साथ 1990 में कश्मीरी पंडितों के साथ हुई घटना को याद कर रहे हैं. इस वीडियो में देखिए कैसे तीन कश्मीरी पंडित पीढ़ियों के लिए ये घटना आज भी प्रभावशाली है. क्या सोचते हैं आज ये कश्मीरी पंडित पुनर्वास के बारे में, और क्या आने वाली पीढ़ियों के लिए कश्मीर के माईने वही है जो उनके पहले के लोगों के लिए है.