यहां मिलता है दिल्ली का सबसे मशहूर बटर चिकन | Uncut
ABP News Bureau | 29 Jun 2021 06:47 PM (IST)
दिल्ली का पंडारा रोड कई भोजनालयों और रेस्तरां के लिए प्रसिद्ध है। यहां पर स्थित गुलाटी रेस्तरां 1959 में स्थापित किया गया था, जो अपने उत्तर भारतीय, मुगलई, हैदराबादी और तंदूरी व्यंजनों के लिए जाना जाता है। गुलाटी के बटर चिकन ने अपनी गुणवत्ता और स्वाद के लिए कई पुरस्कार भी जीते हैं। गुलाटी के बटर चिकन और अन्य प्रसिद्ध व्यंजनों का स्वाद लेने के लिए टीम खाने भी दो यारो पहुंच गयी है। बटर चिकन की कीमत से लेकर इस जगह की सभी जानकारी आपको इस वीडियो में दिखा रहे हैं चयन रस्तोगी.