शिमला-मनाली पहुंचें पर्यटक की भीड़ देख कोरोना भी सदमे में आ जाएगा!
ABP News Bureau | 11 Jul 2021 06:57 PM (IST)
उत्तराखंड से लेकर हिमाचल प्रदेश तक इन दिनों पर्यटकों की भारी संख्या में भीड़ उमड़ रही है. साथ ही साथ ऐसे कई मौके आए जब पर्यटक खुलेआम कोरोना को लेकर बनाए गए नियमों जिनमें मास्क पहनने से लेकर सोशल डिस्टन्सिंग तक के नियम शामिल हैं उनकी खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दिए हैं. ऐसे में इस वीडियो के जरिए जानिए कि कैसे हमारी और आपकी लापरवाही आने वाले दिनों में सबके लिए एक बड़ी मुसीबत बन सकती है.