बारिश, बाढ़ के बाद अब इन राज्यों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट | Uncut
ABP News Bureau | 27 Jul 2021 07:36 PM (IST)
बीते दिनों महाराष्ट्र में बारिश के चलते तबाही के बाद अब मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जतायी है. मौसम विभाग के अनुसार झारखंड-बिहार में आज भारी बारिश के आसार बने हुए हैं. राजधानी दिल्ली में भी बारिश हो सकती है. आईएमडी ने 26 से 28 जुलाई में हिमाचल प्रदेश, हरियाणा समेत उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जतायी है वहीं, 27 से 28 जुलाई को पंजाब, पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश हो सकती है. वहीं, 27 से 28 में हिमाचल और उत्तराखंड में भी आसार बने हुए हैं.