Afghanistan: जब Taliban ने Bomb से उड़ा दिए Cinema Halls औऱ जला दी Films की Reels
ABP Live | 11 Sep 2021 05:27 PM (IST)
तालिबान (#Taliban) के कब्जे के बाद से अफगानिस्तान (#Afghanistan) में जो हालत है वो साफ इशारा करते हैं कि अफगानिस्तान #Afghanistan में आने वाले दिनों में किसी आर्ट (#Art), कल्चर (#Culture), खुलेपन या आजादी की उम्मीद रखना भी जुर्म होगा. आम अफगान लोग तो डरे हुए हैं ही, अफगनिस्तान #Afghanistan की फिल्म इंडस्ट्री (#AfghanFilmCompany) से जुड़े लोगों का तो और भी बुरा हाल है, पिछले बीस साल से अफगानिस्तान में बनी फिल्मों ने तालिबानी अत्याचार से जूझते देश का सच दिखाया है। खास तौर पर महिलाओं पर हुए अत्याचार को दिखाती कई अफगानी फिल्में बनी हैं, पर इस वीडियो के जरिए जानिए कि कैसे अफगानिस्तान में कब्जे के बाद Taliban ने Bomb से उड़ा दिए Cinema Halls औऱ जला दी Films की Reels