John Abraham की फ़िल्म Attack जैसी Sci-Fi Action फ़िल्म Bollywood में कभी नहीं बनी !
ABP Live | 11 Mar 2022 02:23 PM (IST)
Attack फ़िल्म का trailer रिलीज़ हो गया है. पहले ये फिल्म 28 जनवरी को रिलीज़ होनी थी लेकिन lockdown के चलते ये फ़िल्म अब 1 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. ये एक Sci-Fi action फ़िल्म है जिसमें दिखाया गया है कि कैसे एक आम इंसान बन जाता है Super Soldier एक ख़ास futuristic technology की मदद से. इस फ़िल्म में John Abraham, Jacqueline Fernandez, Rakulpreet Singh, Prakash Raj, Ratna Pathak Shah जैसे बड़े कलाकार मौजूद हैं. कैसा है इस फ़िल्म का trailer, जानने के लिए देखिये Uncut की ख़ास वीडियो - Attack Trailer Review.