जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में आतंकी हमला में 4 सैनिक और 1 जेसीओ हुए शहीद | Uncut
ABP News Bureau | 11 Oct 2021 07:14 PM (IST)
जम्मू कश्मीर में एक बड़े आतंकी हमले की खबर सामने आ रही है, जानकारी के मुताबिक, पीर पंजाल रेंज में काउंटर टेररिस्ट ऑपरेशन जारी था जिसमें आतंकी और भारतीय सेना के बीच मुठभेड़ हो गई. खुफिया इनपुट मिलने पर सुरक्षाबलों ने पुंछ के सूरनकोट इलाके में डेरा की गली से सटे गांवों में सर्च ऑपरेशन चलाया था. इसी सर्च ऑपरेशन को दौरान सेना के जवानों पर आतंकियों ने गन फायर की जो मुठभेड़ में तब्दील हो गई. आज सुबह से ही सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है, सरक्षाबलों ने पूरे इलाके को सील कर दिया है. आतंकियों के साथ इस मुठभेड़ में 4 सैनिक और 1 जेसीओ के शहीद होने की बुरी खबर आ रही है. देखिए ये रिपोर्ट.