कैसा है 'मिशलिन स्टार' शेफ अतुल कोचर का नया रेस्टोरेंट 'सागा' | Uncut
एबीपी न्यूज़ | 24 Mar 2021 05:36 PM (IST)
लंदन में रहने वाले भारतीय मूल के मिशलिन स्टार शेफ अतुल कोचर का नया रेस्टोरेंट "सागा" गुरुग्राम में खुल गया है. इस रेस्टोरेंट की एक ख़ास बात ये है कि यहां दुनिया का सबसे ऊंचा डिस्प्ले बार भी है. कैसा है यहां का खाना और कितना महंगा पड़ेगा ये आपकी जेब पर, सारी डिटेल्स दे रहे हैं चयन रस्तोगी.