Amazon Prime Videos पर DurgaMati, 'Mumbai Diaries 26/11' और Sons Of The Soil नहीं देखा तो क्या देखा | ABP Uncut
एबीपी न्यूज़ | 28 Nov 2020 09:15 PM (IST)
अमेज़न प्राइम वीडियो पर 11 दिसंबर को रिलीज होगी तमिल फिल्म भागमति का हिंदी रिमेक दुर्गामती, इस फिल्म में भूमि पेडनेकर नजर आएंगी, फिल्म में भूमि एक सरकारी अफसर का किरदार निभाती नजर आएगी. वहीं मार्च 2021 में रिलीज होगी मुंबई में हुए 26/11 हमले पर आधारित फिल्म 'Mumbai Diaries 26/11'. अब फिल्म दर्शकों के उम्मीदों पर कितनी खरी उतरेगी ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा