सुशांत सिंह पर बनी फिल्म 'न्याय: द जस्टिस' की रिलीज पर विवाद, अमिताभ बच्चन की फिर बिगड़ी तबियत? | Uncut
एबीपी न्यूज़ | 28 Feb 2021 10:24 PM (IST)
बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर "मेडिकल कंडिशन. सर्जरी. कान्ट राइट." लिखा था, आधी रात के बाद अमिताभ बच्चन द्वारा अंग्रेजी में लिखे गए इन चंद शब्दों के ब्लॉग से अमिताभ के तमाम फैन्स में चिंता की लहर दौड़ गयी. हर कोई जानना चाहता है कि 79 वर्षीय अमिताभ को क्या हुआ है, उनकी तबीयत कैसी है और वो किस अस्पताल में भर्ती हैं. एबीपी न्यूज को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अमिताभ बच्चन किसी अस्पताल में नहीं बल्कि इस वक्त अपने ही घर में हैं और आराम फरमा रहे हैं. इसके अलावा सुशांत सिंह राजपूत डेथ मामले पर बनी फिल्म 'न्यायः द जस्टिस' रिलीज से पहले विवादों में बुरी तरह फंस गई है. फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के बाद में यह मामला बॉम्बे हाई कोर्ट तक पहुंच गया है.