Sunny Hinduja-Naveen Kasturia-Abhilash Thapliyal-Namita Dubey ने सुनाई Aspirants-2 की अनसुनी कहानी
निहारिका शर्मा | 27 Oct 2023 01:51 PM (IST)
टीवीएफ मोस्ट अवेटेड सीरीज एस्पिरेंट्स का सीजन 2, अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है. सीरीज को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. ऐसे में अनकट की निहारिका शर्मा (Neharika Sharma) ने की एस्पिरेंट्स के सितारों से बात. नवीन कस्तूरिया ( Naveen Kasturia) , सनी हिंदुजा ( Sunny Hinduja) , अभिलाष थपलियाल ( Abhilash Thapliyal) , नमिता दूबे (Namita Dubey) ने सुनाई एस्पिरेंट्स-2 की अनसुनी कहानी. सेट पर कौन किसे करता था खूब परेशान, कौन था प्रैंक का मास्टर. कौन निकाल सकता था यूपीएससी. कौन बन सकता था बिजनेसमैन और कब आएगी एस्पिरेंट्स-3 ( Aspirants-3)