Mathura Ground Report : Yogi Adityanath Government के दौरान कितनी बदली Shri Krishna की नगरी Mathura Region?
भूपिंदर सोनी | 23 Dec 2023 07:07 PM (IST)
Shri Krishna की नगरी Mathura पहुंची है Team Uncut. ये देखने कि क्या पिछले 5 साल में Mathura में कुछ बदला है या नहीं. 2017 में Yogi Adityanath की जब Uttar Pradesh के मुख्यमंत्री बने तो उनके रडार पर Uttar Pradesh की 3 धार्मिक नगरियां प्रमुखता से थीं पहली Ayodhya, दूसरी Varanasi और तीसरी Mathura. अयोध्या और बनारस तो विकसित हो ही रहा है लेकिन क्या Mathura में कुछ बदला या नहीं. यही जानने हम आए हैं Shri Krishna Janmabhoomi. Uncut पर देखिए Bhupinder Soni की Mathura से Ground Report.