Jaipur Blue Pottery Art: कैसे बचा रहे हैं ये कारीगर Jaipur की Blue Pottery | Uncut
ABP Live | 04 Apr 2022 12:47 PM (IST)
Jaipur के Blue Pottery की इस कला को हमें बचाने के हर संभव प्रयास करना चाहिए. क्योंकि ये कला इस बात की ग़वाह है कि कैसे दो-देशों के बीच पुराने ज़माने में कला और संस्कृतियों का आदान-प्रदान होता था. देखिये अनकट की सान्या हुसैन (Sanya Hussain) की ये ख़ास वीडियो जिसमे सान्या ने केवल Blue Pottery की Workshop देखि ही नहीं बल्कि खुद बर्तन बनाने भी सीखे.