Hyundai i20 N Line DCT Automatic Review- इस नई कार के लॉन्च, प्राइस और फीचर के बारे में जानें सबकुछ
ABP News Bureau | 11 Sep 2021 01:37 PM (IST)
ह्युंडई ने भारत में अपनी नई परफॉर्मेंस सब-ब्रांड कार लॉन्च की है. इसे एन लाइन का नाम दिया गया है. इसका पहला प्रोडक्ट i20 N Line है. i20 N Line को स्पोर्टी अपडेट दिया गया है और इसके बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए Uncut आपको सीधा ड्राइवर की सीट पर ले चल रहा है. देखें इस कार का रिव्यू