Aamir Khan Exclusive Interview: Divorce के बाद कैसे Kiran Rao और Reena Dutta के साथ आमिर के रिश्ते
ABP News Bureau | 28 Mar 2022 11:58 AM (IST)
Aamir Khan Exclusive Interview:आमिर खान ने ABP News के साथ एक इंटरव्यू के दौरान अपनी लव लाइफ और अपनी दोनों पत्नियों के साथ तलाक के बाद के अपने रिश्ते के बारे में बात की है उन्होंने बताया कि कैसे आमिर औऱ किरण में तलाक के बाद कुछ नहीं बदला है और साथ उन्होंने अपने बेटे आज़ाद के बारे में खुलकर बात की. देखिए आमिर खान का ये इंटरव्यू