Socialise: Jitendra Kumar, Chandan Roy, Deepak Mishra ने बताई 'Panchayat-3' की अनसुनी कहानी
ABPLIVE | 23 May 2024 07:47 PM (IST)
सोशलाइज में इस हफ्ते मेहमान बनकर पहुंचे 'पंचायत-3' के 'सचिव' यानि एक्टर जीतेंद्र कुमार ( Socialise with Jitendra Kumar). सीरीज में सचिव के सहायक के किरदार में नजर आ रहे विकास यानि चंदन रॉय और सीरीज के निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा ( Socialise with Deepak Mishra) . जानिए पंचायत-3 के अनसुने किस्से. सेट पर कौन करता था सबसे ज्यादा पंचायती. फैसल मलिक और रघुवीर यादव पर क्या बोले एक्टर जीतेंद्र. पंचायत-3 में कौन-कौन आने वाला है नजर. फुलेरा में क्या बदलेगा 'बनराकस' का कद. रिंकी और जीतू की लव-स्टोरी पर क्या होने वाला है. ऐसे ही कई मजेदार सवालों का जवाब जानने के लिए देखिए निहारिका शर्मा (Neharika Sharma) के साथ जीतेंद्र कुमार. चंदन रॉय और निर्देशक दीपक मिश्रा की ये खास बातचीत.