Socialise: Gullak-4 के 'Aman Mishra' ने सुनाई 'गुल्लक' की अनसुनी कहानी | Harsh Mayar | Neharika Sharma
ABPLIVE | 06 Jun 2024 08:04 PM (IST)
लगातार 3 सीजन की सफलता के बाद 7 जून को SonyLIV पर गुल्लक सीजन-4 रिलीज होने जा रहा है. यह सीरीज मिडिल क्लास फैमिली के संघर्ष और 90 के दशक के नायाब किस्सों से भरी पड़ी है. ऐसे में सोशलाइज के इस एपिसोड में मेहमान बनकर पहुंचें हैं 'मिश्रा परिवार' के छोटे बेटे यानि 'अमन मिश्रा'. जानिए इस बार गुल्लक में क्या नया होने वाला है. क्या शुरू हो पाएगी 'अमन मिश्रा' की लव-स्टोरी? कैसे मिली थी हर्ष मायर को पहली फिल्म? ओटीटी औऱ बॉलीवुड पर क्या बोले हर्ष मायर? कैसी थी हर्ष मायर की लव-स्टोरी? आई एम कलाम से लेकर हिचकी पर क्या बोले हर्ष मायर? ऐसे ही कई और किस्से-कहानियां सुनने के लिए देखिए निहारिका शर्मा के साथ हर्ष मायर की ये खास बातचीत.