Socialise: Aspirants के 'SK Sir' Abhilash Thapliyal Radio Jockey से कैसे बने Actor?
निहारिका शर्मा | 11 Nov 2023 06:31 PM (IST)
इस हफ्ते सोशलाइज ( #Socialise) के एपिसोड में मेहमान बनकर पहुंचे अभिनेता अभिलाष थपलियाल (Abhilash Thapliyal On Uncut). जानिए कैसे शुरू हुआ फिल्मी सफर. एक्टर बनने से पहले क्या करते थे अभिलाष थपलियाल. एक्टर ना होते तो क्या करते अभिलाष. पहली फिल्म में कैसे मिला था ब्रेक और किसने दिया था ये ब्रेक. एस्पिरेंट्स (Aspirants) के बाद कितनी बदली जिंदगी. कांस तक का सफर कैसा रहा. अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) और तापसी (Taapsee Pannu) पर क्या बोले अभिलाष. बॉलीवुड और नेपोटिज्म पर क्या बोले 'एसके सर' (SK Sir) . ऐसे ही कई और सवालों के जवाब जानने के लिए देखिए ये वीडियो.