बिहार के CM नीतीश कुमार को क्यों लगता है डर?
एबीपी न्यूज़ | 05 Feb 2021 08:03 PM (IST)
देश की राजधानी दिल्ली में कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले काफी दिनों से प्रदर्शन जारी है. देश के अलग अलग हिस्सों में भी विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं. आंदोलनकारियों पर प्रशासन कार्रवाई भी कर रहा है. इस बीच बिहार से प्रदर्शनों को लेकर नीतीश सरकार का एक ऐसा फरमान आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया. बिहार में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों का सरकारी नौकरी का सपना चूर चूर हो सकता है. बिहार पुलिस प्रदर्शन में शामिल लोगों का आचरण प्रमाण-पत्र खराब कर देगी, इससे उन्हें भविष्य में नौकरी करने में दिक्कत आ सकती है, ऐसे में जानिए आखिर क्यों नीतीश कुमार दे रहे हैं इस तरह का बयान.