राम मंदिर भूमि पूजन की क्या हैं तैयारियां, क्यों पीले रंग में रंगी जा रही है पूरी अयोध्या |ABPUncut
एबीपी न्यूज़ | 31 Jul 2020 07:18 PM (IST)
अयोध्या में पांच अगस्त को होने वाले भूमि पूजन के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. पूरे शहर को पीले रंग में रंगा जा रहा है. क्या दुकान और क्या मकान, सब एक रंग में रंगे जा रहे हैं. सैकड़ों लोग मिलकर हजारों लोगों के लिए प्रसाद बना रहे हैं. रामलला के लिए खास तौर पर कपड़े तैयार किए जा रहे हैं. साथ ही मंदिरों, मठों और धर्मशालाओं में भी 5 अगस्त के उत्सव को भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है. सैकड़ों साल के इंतजार के बाद जो घड़ी आई है, उसे लेकर अयोध्या ने खुद को कितना तैयार कर लिया है और अब भी कौन-कौन सी तैयारियां बाकी हैं, बता रहे हैं एबीपी न्यूज़ के राजनीतिक संपादक पंकज झा.