Rajya Sabha Election: Rahul-Sonia-Priyanka के वफादारों को मिला Award, बाकी की तपस्या गई बेकार?
ABP Live | 30 May 2022 07:28 PM (IST)
कांग्रेस ने राज्यसभा जाने वाले 10 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट जारी होते पार्टी के अंदर घमासान शुरू हो गया. लिस्ट जारी होने के बाद पवन खेड़ा से लेकर पार्टी नेता नगमा तक ने सोशल मीडिया पर अपना विरोध दर्ज़ किया है. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने गुलाम नवी आज़ाद का नाम लिस्ट में नहीं होने को लेकर सवाल खड़े किए हैं. ऐसे में हुआ ये है कि कांग्रेस ने अपनी ही पार्टी में चिड़िया नाल जे बाज लड़ावा वाला हाल किया है. इसी का विश्लेषण कर रहे हैं एबीपी न्यूज़ के राजनीतिक संपादक पंकज झा.