Akhilesh के Letter के बाद राजभर ने छोड़ा SP का साथ, Rajbhar-Shivpal से BJP-Yogi को फायदा या नुकसान?
ABP Live | 23 Jul 2022 06:17 PM (IST)
UP News: ऐसा लग रहा है कि सपा ने प्रसपा नेता शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) और सुभासपा नेता ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) को 'तलाक' दे ही दिया है. दरअसल, सपा ने उन्हें साफ शब्दों में कह दिया है कि उन्हें दूसरी जगह ज्यादा सम्मान मिलेगा तो वे वहां जाने के लिए स्वतंत्र हैं. सपा ने चिट्ठी लिखकर दोनों को यह बात कही है. उल्लेखनीय है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से शिवपाल और राजभर की खींचतान चल रही थी. सपा सहयोगी होने के बावजूद दोनों ने एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) समर्थन दिया था.