Sibal-Jayant को Rajya Sabha भेजने के चक्कर में Akhilesh को Parliament Office- बंगला छोड़ना पड़ गया?
समाजवादी पार्टी और पार्टी की मदद से कुल तीन लोग राज्यसभा जा रहे हैं. पहला नाम है कपिल सिब्बल का, जो निर्दलीय उम्मीदवार हैं, जिनका समर्थन सपा कर रही है. दूसरा नाम है जयंत चौधरी का. वो रालोद के उम्मीदवार हैं, जिनका समर्थन सपा कर रही है. और सपा के खुद के अपने उम्मीदवार हैं जावेद अली खान. लेकिन क्या इन तीन लोगों के राज्यसभा जाने से अखिलेश को कोई फायदा हो रहा है या फिर वो नुकसान में हैं. अभी तो नुकसान ये दिख रहा है कि सपा के सिर्फ तीन ही राज्यसभा सांसद हैं, तो उनकी पार्टी को संसद भवन में मिला कमरा छिन जाएगा, क्योंकि उसके लिए पांच सांसदों की संख्या जरूरी है. दूसरा नुकसान उनके बंगले का है, क्योंकि अब वो लोकसभा के सांसद हैं नहीं. वो चाहते थे कि डिंपल राज्यसभा जाएंगी तो बंगला बचा रह जाएगा, लेकिन ये भी नहीं हुआ. तो अखिलेश को साफ तौर पर नुकसान हुआ है. और क्या आने वाले एमएलसी चुनाव में भी अखिलेश को गठबंधन के दबाव में नुकसान ही उठाना पड़ेगा, देखिए पर्दे के पीछे की सियासी कहानी राजनीतिक संपादक पंकज झा के साथ.