Azam Khan-Akhilesh की Photos में नज़र आ चुकीं Ekta Kaushik कौन हैं, क्यों हो रहीं है Viral?
ABP News Bureau | 02 Jun 2022 04:19 PM (IST)
1 जून को दिल्ली में आजम खान और अखिलेश यादव के बीच मुलाकात हुई. ये मुलाकात दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में हुई और करीब 2 घंटे से ज्यादा चली. ये पहला मौका था जब जेल से आने के बाद आजम और अखिलेश की मुलाकात हुई थी, जिसकी तस्वीरें वायरल हो रही है. इन तस्वीरों में कविता कौशिक भी मौजूद हैं, जो पहले भी आजम परिवार के साथ दिखती रही हैं. तो आजम खान-अखिलेश की फोटो में नज़र आ रहीं एकता कौशिक कौन हैं और अब वो क्यों हो रहीं है वायरल, बता रहे हैं राजनीतिक संपादक पंकज झा.