कैसा होता है 5-Star Restaurant Culinary Experience? | Uncut
ABP Live | 05 Jan 2022 07:46 PM (IST)
ताजमहल होटल के मचान में Cooking Up A Tale का जश्न मनाया जा रहा था. ये जश्न हर साल होता है. इसमें शिरकत करने पहुंचे फैशन डिज़ाइनर राजीव बजाज और सिंगर शिबानी कश्यप जिनसे हुई Uncut की मुलाकात. इस मुलाकात के दौरान बातचीत में आमो खास ने साझा की मचान और Cooking Up A Tale को लेकर अपना अनुभव और कहानियां.