क्यों आता है आत्महत्या का ख़याल?| ABP Uncut
एबीपी न्यूज़ | 18 Jun 2020 01:01 PM (IST)
क्यों किसी को आत्महत्या करने का खयाल आता है? क्या जो आदमी डिप्रेशन में होता है या फिर वो डिप्रेशन की ओर जा रहा होता है, तो उसकी बॉडी लैंग्वेज में कुछ ऐसा बदलाव होता है जिससे उसे पहचाना जा सके? क्या वक्त रहते डॉक्टर कर सकते हैं इसका इलाज? क्या अगर किसी ने पहचानने की कोशिश की होती तो आज ज़िंदा होते Sushant Singh Rajput? कुछ ऐसे ही सवालों के जवाब तलाशने की कोशिश की है ABP News संवाददाता Inderjeet Rai ने. देखिए उनकी ये खास रिपोर्ट.