'अंडे का फंडा' के बाद देखिए 'प्याज का फंडा', Original गीतकार प्रतीक जोसफ ने तैयार की parody | ABP Uncut
ABP News Bureau | 17 Dec 2019 07:59 PM (IST)
'आओ सिखाऊं तुम्हे अंडे का फंडा' गाने की तर्ज पर अब प्याज के बढ़े दामों का फंडा समझाने के लिये बनी है पैरोडी। फ़िल्म 'जोड़ी नंबर वन' के गीतकार प्रतीक जोसफ ने तैयार की है प्याज पर पैरोडी, जिसके माध्यम से वो आम आदमी की समस्या को सरकार तक पहुंचना चाहते है । इस वीडियो में देखिए उनके 'प्याज का फंडा'।