जल्लाद नाटा मल्लिक - 2004 में रेप के आरोपी धनंजय चटर्जी को फांसी दी थी | ABP Uncut
ABP News Bureau | 13 Dec 2019 07:39 PM (IST)
देश में निर्भया के दोषियों के लिए फांसी की सजा की मांग की जा रही है, ऐसे में एबीपी न्यूज के इस खास पेशकश के जरिए जानिए जल्लाद नाटा मल्लिक की पूरी कहानी,.नाटा मल्लिक ने ही रेप के आरोपी धनंजय चटर्जी को फांसी पर लटकाया था, यही नहीं जल्लाद मलिक ने धनंजय चटर्जी समेत 25 लोगों को फाँसी दी है, दिसंबर 2009 में नाटा मल्लिक ने अपनी अंतिम सांस ली।