Gujarat Election: तंगहाली में जीने को क्यों मजबूर हैं जहाज़ बनाने वाले, क्या खत्म हो जाएगा उद्योग ?
ABP Live | 23 Nov 2022 08:15 PM (IST)
Gujarat Assembly Elections: कच्छ का मांडवी इलाक़ा पांच शताब्दियों से जहाज निर्माण के उद्योग के लिए जाना जाता रहा है. बड़े-बड़े जहाज यहां से तैयार कर के दुनिया भर में भेजे जाते थे लेकिन आज ये उद्योग अंतिम सांसें ले रहा है. तमाम कारणों से इस उद्योग की कमर टूट गई है. गुजरात के चुनावी माहौल में अब सभी राजनीतिक पार्टियां इस उद्योग से जुड़े लोगों को लुभाने की कोशिश कर रही है.