देश की बेज्जती कौन कर रहा है?
ABP Live | 17 Nov 2021 08:20 PM (IST)
एक्टर और कॉमेडियन वीर दास एक बार फिर अपने बयानों के चलते विवादों में आ बने हैं. बीते दिनों उन्होंने अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में स्टैंडप कॉमेडी शो के दौरान एक कविता लोगों के सामने पढ़ी. ये कविता "टू इंडियाज" नाम से थी. वीर दास ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस वीडियो का सेगमेंट शेयर किया जिसे देख यूजर्स भड़क उठे और उन पर भारत का अपमान करने का आरोप लगाया.