Toxic Movie Review : Yash की Toxic Movie ईद 2026 पर रिलीज होगी, रणबीर कपूर, विक्की कौशल, आलिया भट्ट-स्टारर लव एंड वॉर से होगी टक्कर | KFH
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 23 Mar 2025 04:42 PM (IST)
सुपरस्टार Yash की मोस्ट अवेटेड फिल्म "Toxic" ईद 2026 पर रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म का सीधा मुकाबला रणबीर कपूर, विक्की कौशल और आलिया भट्ट स्टारर "Love & War" से होगा। दोनों फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.... Toxic को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज़ बना हुआ है, और इसकी स्टोरीलाइन व एक्शन सीक्वेंसेज़ को लेकर भी काफी चर्चा हो रही है... क्या Yash की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बनाएगी? जानिए पूरी डिटेल्स KFH के इस एक्सक्लूसिव रिव्यू में...